🛑देवरिया

उच्च प्राथमिक विद्यालय अगस्तपार
विकास क्षेत्र देवरिया सदर में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी अभिभावको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अभिभावकों में पुरुषों की अपेक्षा महिला अभिभावकों की संख्या ज्यादा रही । बैठक ए आर पी अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक नंदलाल ने बैठक की महत्ता को बताया और कहा अभिभावक शिक्षक संघ माता-पिता और शिक्षकों के बीच बच्चों की शिक्षा में माता-पिता को शामिल करने के साथ-साथ विद्यालय प्रणालियों में सुधार के लिए एक बैठक है।जिसने माता-पिता की भागीदारी के विभिन्न पहलुओं को प्रोत्साहित करना का काम किया जाता है। विद्यालय की नीतियों पर चर्चा की जाती है। सभी अभिभावकों से अपील भी किया कि बच्चों को प्रतिदिन शाम को कम से कम दो घंटा देने की आदत डालें बच्चों के साथ पढ़ते समय दो घंटा बैठे उनके कार्यों का निरीक्षण करें और बच्चों में किसी प्रकार की कोई कमी शिकायत हो तो विद्यालय आकर अध्यापकों से संपर्क करें ।कुंदन चतुर्वेदी ने बच्चो की उपस्थिति और ठहराव के संबध में जानकारी दी।शालिनी सिंह ने शासन द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओ के बारे में बताया और कहा डी बी टी के माध्यम से अब बच्चो को सीधे लाभ मिल रहा है इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को ड्रेस अवश्य बनवाए।पूजा सिंह ने विद्यालय हुए बदलाव के बारे में चर्चा किया।अंत में बैठक में आए अभिभावकों को जलपान की कराया गया।बैठक में इशरावती ,ममता,सुमन,मीना, योगेश्वर,
टुन्नू प्रसाद,प्रेम कुमार ,अभय,शिवम उपस्थित थे।