अलौली का मारन गांव बाढ़ के कारण बना टापू, 22 नाव, बोट एंबुलेंस और एसडीआरएफ की दो टीम तैनात

बाढ़ की स्थिति पर ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय की पैनी नजर

24 घंटे सेवा को तत्पर है ज़िला नियन्त्रण कक्ष, खगड़िया

✍️ANA/Arvind Verma

🛑खगाड़िया (बिहार)। ज़िले में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को आमजनों तक निर्विघ्न रुप से पहुंचाने के लिए ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय हमेशा क्रियाशील रहते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मियों को भी काफ़ी सक्रिय कर चुके हैं। इसका मुख्य कारण है ज़िले की प्रगति को राज्य और देश स्तर के मानचित्र पर पहुंचाना। अत्यंत व्यस्तता के बावजूद ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने इस मीडिया को समय दिया और वार्तालाप हुई। वार्तालाप के दौरान ज्ञात हुआ कि जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार नदियों के जल स्तर मे वृद्धि हो रही है। ज्यादातर बुरा प्रभाव अलौली प्रखंड के मारन ग्राम वासियों का है। ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेकर आवश्यक कदम उठा रहे हैं। मारन ग्राम में लगभग 22 नावें सहित जिले में अभी 29 नावें चल रही है, जिसका सीधा फायदा ग्रामीण उठा रहे हैं। टापू सा दृश्य हो गया है मारन ग्राम का। अलौली में बाढ़ की नाजुक स्थिति देखते हुए जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने बोट एंबुलेंस तथा एसडीआरएफ की दो टीम को जनहित में तैनात कर दिया। एक विशेष भेंट में ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने इस मीडिया से कहा ज़िले में बाढ़ की स्थिति पर मेरी पैनी नजर है। मैं निरंतर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर आवश्यक निर्देश भी दे रहा हूं। बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं के लिए ज़िला प्रशासन हर प्रकार से मुस्तैद है। आगे ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने कहा ज़िले की आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु हर शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। अब सुदूर ग्रामीण भी अपने गांव से ही अपनी समस्याओं का निष्पादन घर बैठे करा सकते हैं, इसके लिए समाहरणालय भवन में ज़िला नियंत्रण कक्ष की स्थापना गई है जहां 24 घंटे आम जनों की शिकायत या समस्या सुनकर, रजिस्टर पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों से समस्या समाधान की स्थिति की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर आवेदक को फोन पर ही सूचना दे दी जाती है। ज़िला आपातकालीन संचालन केन्द्र, खगड़िया के टेलीफोन नम्बर 06244222384 पर ज़िले के किसी भी क्षेत्र से आमजन टेलीफोन पर ही अपनी समस्या को दर्ज़ करा कर समाधान करा सकते हैं। टेलीफोनिक समस्याओं के ससमय निष्पादन कराने हेतु डी सीआर के जी जी ( DCR, KGG) नामक अधिकारियों और कर्मियों की एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है जिसमें 197 ऑफिशियल पार्टिसिपेंट्स हैं। इस ग्रुप के मुख्य सिस्टम एडमिन खुद ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय हैं। इस ग्रुप की उपयोगिता अत्यधिक बढ़ गई है। ज़िला नियंत्रण कक्ष से ज़िले की जनता निरंतर लाभ उठा रही है। परिणाम स्वरूप जनता दरबार में होने वाली भीड़ में 50 प्रतिशत की कमी कमी आई है। पहले एक सौ से ज्यादा लोग जनता दरबार में ज़िले के विभिन्न प्रखंडों से आते थे मगर शुक्रवार को मात्र 50 व्यक्ति जिसमें पुरुष और महिलाएं भी शामिल हैं पहुंची और ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय से सीधे अपनी समस्याएं सुनाई। ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने मीडिया के माध्यम से ज़िले की आम जनता से अपील किया कि अपने अपने गांव से ही टेलीफोन पर अपनी समस्या ज़िला नियंत्रण कक्ष में दर्ज कराएं और ज़िला मुख्यालय तक आने जाने में नाहक परेशानियों से बचें, व्यर्थ खर्च न करें और अपने कीमती समय को बचाएं। मौके पर अपर समाहर्ता मोo राशिद आलम भी मौजूद थे।