चंद्रप्रकाश भारतीचौरीचौरा गोरखपुर / के युवा समाजसेवी एवं नव क्रांति सेवा संस्थान के संस्थापक अम्बरीष यादव ने मंगलवार को अफगानिस्तान के काबुल शहर से वापस लौटे शैलेन्द्र शुक्ला के घर पहुँचकर फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर शैलेन्द्र शुक्ला का स्वागत किया।और नव क्रांति संस्थापक अम्बरीष यादव ने कहा कि वहां के हालात भयावह है जिसको देखते हुए हमने हमेशा इनके सपंर्क कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया था और इनके वापसी से नवक्रान्ति टीम के लोगों में खुशी की लहर है।सेवा हमारा कार्य है और हम इसे एक मिशन के रूप में करने का प्रयास कर रहे हैं।शैलेन्द्र शुक्ला ने कहा कहा कि नवक्रान्ति संस्थापक अम्बरीष यादव पहले दिन से ही हमसे संपर्क में हर रहकर हर सम्भव मदद किया और रोज हमारे घर आकर परिवार जनों का ढाढ़स बंधाते थे और जल्दी वापसी के लिए हर सम्भव प्रयास किया।जिसकी बदौलत मैं जल्द से जल्द अपने परिवार में वापस आ सका और मैं पूरी नवक्रान्ति टीम को ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ।उक्त अवसर पर जितेन्द्र यादव, भरत क्रांतिकारी, नरेन्द्र गौड़, कल्पेश यादव,राहुल निषाद,सन्तोष पाण्डेय, आलोक वर्मा, रामनगन प्रजापति,सुबोध भारती,मदन कुमार राजभर,सूरज मिश्रा,राहुल मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहें।