अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्टगोरखपुर ब्रह्यमपुर / अफगानिस्तानपर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहा रोजगार के लिए गए लोगो पर मुसीबत का पहाड़ टूटकर
गिर गया।उन लोगो में ब्रह्मपुर क्षेत्र के मूल रूप से ग्रामसभा दुबौली निवासी तथा वर्तमान में नई बाजार में रहने वाले शैलेंद्र शुक्ला पुत्र रामदुलारे शुक्ला भी एक है जो पिछले महीने 16 जुलाई को अफगानिस्तान गए है।वे काबुल में स्टील प्लांट में काम करने गए थे।तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद से परिवार के लोग दहदत में है।मां इंदु देवी पत्नी कालिंदी शुक्ला तथा परिवार के लोगो का बुरा हाल है।पत्नी कालिंदी शुक्ला का कहना है कि मेरी पति से दिन में कई बार बात होती है।उनका कहना है कि हम काम कर रहे है।खाने पीने की कोई दिक्कत नही है।लेकिन वतन वापसी के लिए चिंतित है।यहां बाहर का माहौल बहुत खराब है।अभी तक वतन वापसी के लिए भारत सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं हुई है।कालिंदी शुक्ला ने कहा कि तहसील प्रशासन को जब इसकी जानकारी हुई तो तहसीलदार चौरी चौरा वीरेंद्र गुप्ता जी आए थे।सभी जानकारी लिए तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिए।कालिंदी शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार ,प्रशासन तथा मीडिया से गुहार है कि मेरे पति के सकुशल वतन वापसी
कराने में सहयोग करे।