अपराध पर नियन्त्रण करना, मेरी पहली प्राथमिकता – सुमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

अपने अपने बच्चों पर निरंतर करें निगरानी, संगति का रखें ख्याल – सुमित कुमार, एस डी पी ओ

✍️ANA/Arvind Verma

🟥खगड़िया (बिहार)। इस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी थाना में अपराध पर नियंत्रण हो, इलाके की आम जनता अमन चैन और शान्ति पूर्वक रहे, शराबबंदी का सख्ती से पालन हो, नशेड़ियों और जुआड़ियों की धर पकड़ हो, पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियां कम हो इसके लिए विगत 19 अप्रैल 2021 से पदस्थापित अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार काफी क्रियाशील हैं और अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को सक्रिय बनाने के लिए निरंतर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। चाहे बाजार हो या एन एच 31 सड़क जाम की स्थिति में खुद सड़क पर उतर कर जाम को हटाने में घंटों सड़कपर खड़े रह कर आमजनों को जाम से मुक्ति दिलाते हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग का भरपूर सहयोग मिल रहा है तभी तो लोगों की जुबान पर काफी चर्चित है अमित सुमित की जोड़ी। सुमित कुमार के कार्य करने का अपना तरीका है। इन्हें पुलिस अधीक्षक अमितेश से दिशा निर्देश के साथ साथ टिप्स भी मिल ही जाता है। विशेष पर्व के अवसर पर विशेष रूप से चौकस रहते हुए थाना क्षेत्रों का भ्रमण भी करने से बाज नहीं आते हैं – सुमित कुमार। एक विशेष भेंट के दौरान इस मीडिया प्रतिनिधि से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा अपराध पर नियन्त्रण करना हमारी पहली प्रमुखता है। आगे उन्होंने कहा आम नागरिकों को भी पुलिस की सहायता करनी चाहिए और अपने अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों, अपराधियों, नशेड़ियों और जुआड़ियों की गुप्त सूचना पुलिस को निडर होकर देनी चाहिए। इलाके में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए आमजनों का सहयोग अपेक्षित है। आगे सुमित कुमार ने मीडिया के माध्यम से आमजनों से अपील किया कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले अपने अपने बच्चों पर निरंतर निगरानी अवश्य करें और उनके दोस्तों के बारे में भी जानकारी रखें।