न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/ अवधेश पांडेयगोरखपुर। अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन न करने वाली क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल शिखा मौर्या को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने निलंबित कर दिया है। चौरीचौरा तहसील दिवस के अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्र में वादी के मुकदमें में चार्ज शीट लगने के चार माह उपरान्त भी चार्ज शीट मा0 न्यायाय में प्रेषित नहीं करने के आरोप में महिला आरक्षी शिखा मौर्या को निलम्बित किया गया ।चौरीचौरा तहसील दिवस के अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्र में वादी द्वारा आरोप लगाया गया है कि प्रार्थी द्वारा पंजीकृत कराए गए अभियोग में विवेचना के उपरान्त विवेचक द्वारा दिनांक 03.07.2021 को आरोप पत्र लगा दिया गया । परंतु उसे क्षेत्राधिकारी कार्यालय चौरीचौरा द्वारा चार माह व्यतीत होने के पश्चात भी आरोप पत्र को मा0 न्यायालय में प्रेषित नही किया गया । क्षेत्राधिकारी कार्यालय चौरीचौरा में सन् 2018 से कार्यरत म0आरक्षी शिखा मौर्या को उपरोक्त प्रकरण में घोर लापरवाही,अकर्मण्यता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया तथा उनके विरूद्ध विरूद्ध विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया ।