🔴सलेमपुर देवरिया

ब्लॉक स्तरीय स्काउट एवं गाइड कार्यशाला का आयोजन कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मझौली राज सलेमपुर देवरिया के प्रांगण में आदरणीया संध्या मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। दुर्गावती गुप्ता ने ध्वज शिष्टाचार के बारे में बतलाया ।श्री आशुतोष शाह स्काउट मास्टर बरहज एवं रश्मि उपाध्याय मुख्य प्रशिक्षक रहें। स्काउट मास्टर अखिलेश मिश्र एवं गाइड दुर्गावती गुप्ता ने शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया। जिला स्काउट मास्टर संजय मिश्रा ने कार्यशाला की शोभा को बढ़ाया। अनिल कुमार शिक्षक संकुल ने सभी का आभार प्रगट किया। एआरपी उग्रसेन सिंह ने निपुण लक्ष्य को हासिल करने की तकनीक को रखें ।शुभनारायण चंद ने इसके महत्व को बतलाया। कार्यक्रम में गांठ बांधना,झंडा बांधना ,टेंट बनाने , प्राथमिक उपचार आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।अभिषेक सिंह ने सभी को स्काउट एवं गाइड कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु जागरूक करने की बात कही।अनिल कुमार ने गीत के माध्यम से अपनी बात रखी। रश्मि उपाध्याय ने बालिकाओं को जोड़ने की बात कही। कार्यक्रम में उषा सिंह, रश्मि सिंह, विनोद सिंह, अभिषेक सिंह, वशिष्ठ यादव,अरूण शर्मा, राजेश यादव,विजय मिश्रा, अरूण मिश्र,सुमन, प्रीति स्वर्णकार, हरेंद्र द्विवेदी, कुसुम देवी,रवि सिंह,संदीप तिवारी ,सुमन चौरसिया,वृज किशोर,पवन गुप्ता, दिनेश कुमार, गोपाल शरण सिंह,रवि भूषण, अनिल कुमार, राकेश चंद,तैयब अलि,आशा यादव,याशमीन जहां,शायदा खातून,परविन शाइशता, संध्या मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।