हर खुशी के मौके पर “पौधा” ही करें भेंट – अमित अनुराग, एस. डी.ओ

✍️ANA/Arvind Verma

🟥खगड़िया (बिहार) अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक केंद्र के तत्वावधान में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने मां दुर्गा को नमन कर पौधारोपण किया. उन्होंने कहा परयावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है. आज जिस कदर वातावरण में प्रदूषण बढ़ रहा है, उससे नयी नयी किस्म की बिमारियाँ भी उत्पन्न हो रही है. आगे उन्होंने कहा सारवजनिक स्थलों के लिए पौधारोपण एक बहुत ही उपयोगी सेवा का रचनात्मक प्रकल्प है. इससे मानव समाज को अच्छा स्वास्थ्य और परयावरण का संवर्धन होगा. एस. डी.ओ ने युवाओं से अपील किया कि हर खुशी के मौके पर गिफ्ट या उपहार में, “पौधा” ही भेंट करें. इससे पौधारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा

 

मिलेगा. मुख्य अतिथि वृ न्दावन, यूपी के गुरु अलख ने भी पौधारोपण किया. मौके पर उपस्थित थे विजय कुमार सिंह, अरुण वर्मा,आनंद, चन्द्र शेखर मंडल, प्रियंका चौधरी, मधुबाला, हरेराम सहनी, राजकुमार चौधरी तथा माता प्रमिला आदि.