🔴वाराणसी / रोहनिया-मोहनसराय टोडरपुर स्थित भागीरथी वाटिका में शुक्रवार को अखिल भारतीय ईट निर्माता एवं उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के संयुक्त आवाहन पर आगामी सीजन में ईट भट्ठों की पूर्ण अनिश्चित कालीन हड़ताल को सफल बनाने हेतु ईट भठ्ठा मालिकों की बैठक का आयोजन किया गया।जिसके दौरान पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा लगाये गये जीएसटी, कोयला, डीजल के बढ़ते हुए दामों के कारण ईट भट्ठा चलाने में असमर्थता तथा मिट्टी के खनन की समस्या पर आक्रोश प्रकट करते हुए आगामी सीजन में ईट निर्माण को पूर्ण रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया।बैठक का संचालन रामलाल पटेल ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री शिवनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष विनय सिंह, रामलाल पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र लालवानी,श्रीकांत सिंह मिंटू,पीएन सिंह, अजय कुमार यादव,लालजी यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, विजय सिंह इत्यादि ईट भट्ठा मालिक उपस्थित रहे।