🛑कमल गुप्ता

🟥अररिया बिहार

नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा ,घुरना, मानिकपुर, भोड़हर ,अंचरा, पथराहा, महेशपट्टी, बसमतिया में गुरुवार को भगवान विष्णु को समर्पित पर्व अनंत चतुर्दशी को धूमधाम से मनाया गया। युवक, युवतियां, महिलाएं, पुरुष ने उपवास रखकर कलश पर अष्टदल कमल की तरह बने बर्तन में कुश से निर्मित अनंत की स्थापना कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना किया।

 

 

 

महिलाओं व बुजुर्गों संग बच्चों ने भी व्रत रखा तथा भगवान अनंत की कथा सुनी। कच्चे सूत से बने 14 गांठ वाले अनंत की पूजा कर लोगों ने अपनी आस्था जताई। कथा श्रवण कर घर में सुख, शांति, वैभव और यश की कामना की। कथा के बाद पुरुषों ने दाहिने व महिलाओं ने बायीं भुजा पर पीले रंग के अनंत का धागा बांधकर मिष्ठान व पकवान खाए। घुरना बाजार शिवमंदिर ने अनंत भगवान का पूजा किया गया तथा वार्ड नं 10 प्रतिमा स्थापित पर पूजा अर्चना किया गया । इस संबंध में घुरना शिव मंदिर के पुजारी हीरा झा ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार महाभारत काल से अनंत चतुर्दशी व्रत की शुरुआत हुई। यह भगवान विष्णु का दिन माना जाता है। अनंतभगवान ने सृष्टि के आरंभ में चौदह लोकों तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह की रचना की थी। इन लोकों का पालन और रक्षा करने के लिए वह स्वयं भी चौदह रूपों में प्रकट हुए थे, जिससे वे अनंत प्रतीत होने लगे। इसलिए अनंत चतुर्दशी का व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और अनंत फल देने वाला माना गया है। घुरना शिव मंदिर के अनंत पूजा में काजल साह, पवन शर्मा, नव्या कुमारी, प्रियरंजन साह ,ओमप्रकाश साह , नेहा साह, ज्योति ठाकुर, प्रिया ठाकुर, अभिषेक साह ,सोनम साह, सहित दर्जनों श्रद्धालुगण शामिल थे ।