⭕जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🛑बस्ती 05 सितम्बर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मण्डल में कुल 5824 राजस्व गॉव में से 2063 का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट स्वीकृत हो गया है तथा 1671 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ हो गया है। 343 परियोजनाओं का कार्य अनारम्भ है।

इस स्थिति पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने अंसतोष व्यक्त करते हुए जलनिगम के अधिशासी अभियन्ताओं को सप्ताहवार कार्ययोजना तैयार कर कार्य पूरा कराने में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
मिशन की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि भूमि संबंधी विवादों का निस्तारण संबंधित उप जिलाधिकारी से मिलकर करायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी।
समीक्षा में उन्होने पाया कि 1703 ट्यूबेल का कार्य पूर्ण हो गया है, 19613 किमी. पाईप लाईन की सामग्री उपलब्ध कराते हुए 8952 किमी. पाईप लाईन बिछायी गयी है। 691 पम्पहाउस का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। 1169 ओवरहेड टैंक का कार्य प्रारम्भ है। 831610 घरों के लक्ष्य के सापेक्ष 294409 घरों का कनेक्शन कराया जा चुका है।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि शासन द्वारा नामित मिशन के नोडल,मुख्य विकास अधिकारी प्रत्येक सप्ताह बैठक करके विभागीय समस्याओं का निराकरण करायें। जलनिगम के अभियन्ताओं एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बताया कि वन, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, वीएसएनएल आदि विभागों द्वारा पाईपलाईन बिछाने का कार्य रोका जा रहा है।
समीक्षा में उन्होने पाया कि पिछले एक माह में केवल 300 किमी. पाईपलाईन बिछायी गयी है तथा 80 ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। बस्ती में भूमि विवाद संबंधी 124 में 67 मामलें तथा संतकबीर नगर में 59 में से 28 मामले निस्तारित किए गये है। बैठक का संचालन जेडीसी पद्मकान्त शुक्ला ने किया। इसमें अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एडीएम संतकबीर नगर जयप्रकाश, अधीक्षण अभियन्ता जलनिगम सौरभ सुमन, अधिशासी अभियन्ता अनिल कुमार राव, जिला प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्कर सिंह, जीएम संत कबीर नगर विकास शुक्ला, अनिल कुमार, कमलेश, रामभवन तथा संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।