🟥वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

*रोहनिया/-दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के उपाध्यक्ष अधिवक्ता आनंद पाल के नेतृत्व में सोमवार को तहसील के दर्जनों अधिवक्ताओं ने तीन दिनों के आश्वासन के बाद भी जब तहसील के दोनो मुख्य गेट पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती व सीसीटीवी कैमरा चालू नही हुआ तो उसके विरोध में प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए एसडीएम राजातालाब व सीओ सदर का ध्यान आकृष्ट कराकर जल्द से जल्द समस्या समाधान की माँग की।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 31 अप्रैल को तहसील परिसर में महिला अधिवक्ता के साथ हुए छेड़छाड़ सहित मारपीट के मामले के बाद 24 घंटा चले धरना प्रदर्शन के पश्चात धरनारत स्थल पर पहुँचे सीओ सदर अखिलेश राय तथा एसडीएम राजातालाब उदयभान सिंह ने तीन दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी सहित तीन मांग पूर्ण करने के आश्वासन के बाद तहसील के दोनों मुख्य गेट पर दो दो सुरक्षा कर्मी की तैनाती सहित बंद पड़े सीसीटीवी कैमरा चालू कराने की बात कही थी लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी सुरक्षा कर्मी की तैनाती नही हुई और ना ही बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को चालु करवाया जा सका इससे आक्रोशित अधिवक्ता साथीयो ने “अधिवक्ताओ की सुरक्षा हो,सुरक्षा हो सुरक्षा हो ” सम्बंधित नारेबाजी करते हुए दोनो अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है और चेतावनी भी दिया है कि अगर जल्द से जल्द सीसीटीवी चालू नही होती है तो और सुरक्षा कर्मी की तैनाती नही होती है तो उसके बाद अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को अधिवक्ता बाध्य होंगे।मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत कुमार भारद्वाज ने कहा कि पूर्व में भी तहसील में भू माफियाओं द्वारा अधिवक्ताओं को धमकी दी गई है तमाम वारदातें भी हुई है जिसके बाद मांग करने पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया लेकिन किसके सह और प्रभाव में आकर वर्तमान समय मे सीसीटीवी कैमरे को बंद कराया गया है यह समझ मे नही आ रहा है तहसील के दोनो गेट पर कोई भी सुरक्षा ब्यवस्था नही है ना कैमरा चालू है जिससे अधिवक्ताओ में भय ब्याप्त है,वही पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह का कहना रहा कि वर्ष 2014 से भूमि संबंधित विवाद का निस्तारण तहसील राजातालाब में शुरू हुआ उसके बाद से वादी प्रतिवादी के साथ असलहा धारियों भू माफियाओं बिचौलियों जमीन के दलालों का आवागमन तेज हो गया और बात बात में अधिवक्ता साथियों को इसका शिकार होना पड़ रहा है तीन दिन पूर्व सीओ सदर तथा एसडीएम राजातालाब ने अधिवक्ताओं के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दोनों पुलिसकर्मियों की तैनाती सहित बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को चालू करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन आश्वासन कोरा कागज साबित हुआ।विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष आनंद पाल,पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत कुमार भारद्वाज,सुनील कुमार सिंह,छेदीलाल यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीकांत पांडेय,महेंद्र सिंह,माया शंकर यादव,आलोक सिंह,सतीश,प्रभु यादव,अखिलेश मिश्रा,प्रदीप सिंह इत्यादि लोग रहे।फोटो*