🔴रुद्रपुर देवरिया
तहसील बार एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को राज्यपाल को संबोधित उप जिलाधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय को पत्रक सौंपा गया जिसमें बताया गया कि प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एवं विशेष सचिव के द्वारा राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा पारित प्रस्ताव 19/ 5 का संघ समर्थन करता है।
संघ शासन से मांग करता है कि भविष्य में ऐसे पत्रों को जारी न किया जाए, जिससे अधिवक्ताओं के गरिमा का हनन हो।
प्रदेश की आम जनता एवं पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में अधिवक्ता समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विगत वर्षों में ऐसी घटनाएं घटित हुई है जिसमें अधिवक्ताओं को व्यक्तिगत मामले में भी पुलिस एवं प्रशासन अनावश्यक परेशान करता है जिससे तमाम अधिवक्ताओं के साथ अन्याय हुआ है। शासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। संघ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग करता है।
पत्रक देने वालों में कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्णकांत पांडे ,महामंत्री धीरज कुमार सिंह, सतीश कुमार गुप्ता, बलवंत कुमार ,विकास त्रिपाठी, सत्यानंद पांडे, विश्व विजय कुमार मल्ल, धर्मेंद्र कुमार सिंह, परमहंस यादव, सुधांशु मौली ओझा, विनय कुमार शुक्ल, गजेंद्र गुप्ता, विनोद पाठक, एवं वरिष्ठ अधिवक्ता फणींद्र नाथ पांडे उपस्थित रहे ।