मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला अधिकारी मथुरा नवनीत सिंह चहल कैबिनेट उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आए दिन जिला अस्पताल मथुरा का औचक निरीक्षण करते रहते हैं परंतु जिला अस्पताल मथुरा की बदहाली ऐसी की तैसी ही बनी हुई हैं।हालही में कुछ समय पूर्व कैबिनेट उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और जिलाधिकारी मथुरा नवनीत सिंह चहल ने औचक निरीक्षण किया लेकिन उनको जिला अस्पताल की बदहाली नजर नहीं आई आपको बता दें कि शाम 7 बजे के बाद जिला अस्पताल की इमरजेंसी रूम में सन्नाटा पसर जाता है और प्रतीक्षालय रूम में डॉक्टरों और कर्मचारियों की मोटरसाइकिल स्टैंड के रूप में तब्दील हो जाती है।वही कुत्ते विश्राम करते है।अब सफाई की बात करे तो कोई खास नही दिखती है जहां मथुरा में आए दिन पानी की किल्लत से जूझ रहे मथुरा के निवासी परेशान है वहीं जिला अस्पताल में अंधाधुंध पानी फैलता रहता है।जिसे देखने वाला कोई नही।पानी इक्कट्ठा होने से डेंगू फैलने में मदद मिलती है ।डेंगू के प्रेकोप का रोना रोने वाला मथुरा प्रशासन इस अव्यवस्थित इन्तेजाम से कैसे निपटेगा वही जाने।वही जिला अस्पताल में बनाए गये पूछताछ केंद्र का भी लंबे समय से गेट टूटा पड़ा हुआ है जिसमे कुत्ते इतियादी घुसकर गन्दगी करते नजर आते है।अब देखना होगा खबर का अधिकारियों पर कोई असर पड़ता है या इसी तरह ढाक के तीन पात बना रहेगा जिला अस्पताल मथुरा।