🔴कमल कुमार गुप्ता,

🧿अररिया ( बिहार )
शहर से लेकर कस्बों व गांवों में भी दीपावली पर्व की धूम है। नरपतगंज प्रखंड के घुरना बाजार स्थित अद्वैत मिशन स्कूल के बच्चों ने शनिवार को दीपोत्सव पर्व के

उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में रंगोली बनाकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया ।
विधालय के प्रधानाचार्य रंजीत तिवारी ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया। इसी क्रम में विधालय के छात्र-छात्राओं ने पटाखा नहीं जलाने का संकल्प लिया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत तिवारी ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। शिक्षा के साथ खेल कूद व अन्य रचनात्मक गतिविधियों के द्वारा इनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोली को शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया। । इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा अनिसा कुमारी, नव्या कुमारी, फातमा प्रवीन , पाकीजा प्रवीन ,नव्या साह सहित कई छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।