✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति,यातायात प्रबंधन एवं अतिक्रमण से संबंधित बैठक समारणालय सभागार में की गयी। जिसमें मुख्य रूप से अतिक्रमित सरकारी स्थलों पर बेंडिंग जोन का निर्माण के लिए किये गये चिह्नित स्थलों पर चर्चा की गयी। जिला पदाधिकारी ने ऑटो एवं टोटो चालक द्वारा यत्र तत्र स्थान पर वाहन को खड़ाकर यातायात प्रबंधन में समस्या उत्पन्न करती है। जिला परिवहन पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को जुर्माना वसूल करने के संबंध में निर्देश दिया। पटना या अन्य स्थानों पर जाने वाली बसों के ठहराव स्थल, सघन वाहन चेकिंग अभियान के संबंध में निर्देश दिया। ब्लैक स्पॉट विभिन्न स्थलों पर चिह्नित है। जहां साईनेज एवं स्ट्रीप लगाने हेतु निर्देश पथ प्रमंडल एवं एनएच को दिया गया। सुरक्षित बस परिचालन एवं निजी विद्यालयों में संचालित बसों की सभी संबंधित कागजात जांच करने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त निजी एम्बुलेंस मैपिंग, सड़क दुर्धटना, भाड़ा निर्धारण आदि के संबंध में भी समीक्षा हुई। बैठक में अनुपस्थित समिति सदस्यों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल एवं एनएच उपस्थित थे।