🔴वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

🟥*रोहनिया/-वाराणसी जिले के थाना राजातालाब क्षेत्र के कस्बा राजातालाब बाजार व ओवरब्रिज के नीचे सड़कों पर अतिक्रमण के कारण पैदल चलना भी दूभर हो गया था,नासूर बन चुके अतिक्रमण पर रविवार को पुलिस-प्रशासन का डंडा आखिर चल ही गया।एसपी देहात अमित वर्मा के निर्देश तथा थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष के कुशल मार्गदर्शन में राजातालाब कस्बा चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर अतिक्रमण कारियो के खिलाफ अभियान चलाने से हड़कम्प मच गया आनन फानन में ठेला खोमचा वाले अपने अपने सामानों के साथ भागते नजर आए।*

*जगह-जगह किया गया था अतिक्रमण*

*इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए फास्ट फूड और अन्य काउंटर सहित फल सब्जी के ठेले भी हटाए गए।चौकी प्रभारी राजातालाब हरिकेश सिंह द्वारा हो रहे कार्यवाही को देखते हुए दुकानदारों ने अपने सामान उठाकर वहां से खिसक जाना ही बेहतर समझा।पिछले कई माह से फल और सब्जियों की ठेले लगाकर जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया गया था।जगह-जगह चाय-नाश्ता की दुकान भी खोल ली गई थी।अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा कई बार चेताया भी गया था लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा था उसके बाद रविवार को पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण कारियो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा अतिक्रमण करते पाए मिले तो सम्बंधित दुकानदार के खिलाफ दण्डात्मक विधिक कार्यवाही की जायेगी।*

*पुलिस ने पहले जारी की थी चेतावनी*

*रविवार को पुलिस-प्रशासन की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष ने खुद अभियान का जायजा लिया।वही इस बाबत चौकी प्रभारी राजातालाब हरिकेश सिंह ने बताया कि अतिक्रमण के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी।इससे सड़क पर जाम की समस्या भी उत्पन्न होती थी कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत भी की गई थी इन लोगों को पुलिस की ओर से चेतावनी भी जारी की गई थी।बावजूद नहीं हट रहे थे।इस वजह से यह अभियान चलाया गया है।अतिक्रमण अभियान में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक पारसनाथ तिवारी,उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष राजातालाब दिलीप स्वर्णकार,दिलीप विश्वकर्मा,उप निरीक्षक उमेश कुमार,उप निरीक्षक सत्यजीत सिंह,उप निरीक्षक अरुण प्रताप यादव,उप निरीक्षक आयुष कुमार ओझा,उप निरीक्षक पवन कुमार, कांस्टेबल चंदन सिंह,महिला कांस्टेबल अन्नू दूबे,किरण यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।फोटो*