✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा- मथुरा जनपद के तहसील गोवर्धन अंतर्गत गांव अडींग में 6 अप्रैल 2023 को पुलिस की कड़ी मुस्तूदी के तहत हनुमान जयंती निकाली गई आपको बताते चलें कि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पूरे भारतवर्ष में निकाली जाती है उसी के तहत मथुरा जनपद में भी जगह-जगह हनुमान जयंती निकाली जाती है इसी के अंतर्गत गांव अडिंग में जाट समाज द्वारा भव्य झांकियों के साथ हनुमान जयंती निकाली गई जिसमें गणेश, शिव, पर्वती ,राधा-कृष्ण, व हनुमान के अन्य के पंचमुखी झांकियों के रूप में ग्रामीणों को दर्शन कराए गए जिससे ग्रामीणों ने अंजनी पुत्र के रस में विलीन होकर झांकियों का व पंचमुखी हनुमान का जगह-जगह स्वागत किया गया अगर सुरक्षा की दृष्टि से बात करें तो थाना गोवर्धन चौकी प्रभारी अड़ींग प्रलब प्रताप सिंह के द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई चौकी प्रभारी अड़ींग प्रलब प्रताप सिंह हर गतिविधि पर नजर रखते हुए दिखाई दिए प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन से बने चौकी प्रभारी अडिंग न्याय पंचायत पर प्रलब प्रताप सिंह थाना गोवर्धन अंतर्गत पुलिस चौकी अड़ींग पर नजर बनाए हुए हैं जैसे कि कोतवाल गोवर्धन द्वारा एक महिला की हत्या के उपरांत 72 घंटे में खुलासा कर दिया गया उन्हीं के निर्देशानुसार चलने का चौकी प्रभारी प्रलब प्रताप सिंह काम कर रहे हैं वही सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि चौकी प्रभारी अडिंग किसी भी अवैध धंधे को नहीं पनपने देंगे।