🔴आजमगढ़ जिले के थाना गंभीरपुर  क्षेत्र के गोमाडीह गांव के पास एक 28 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई ,बताया जाता है कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र कटौली कला गांव निवासी मो शाहिद 28 वर्ष पुत्र शकील अहमद अपनी माता नजबूम 50 व भाई इस्माइल उम्र 12 वर्ष को लिवाकर अपने रिश्तेदारी में रानी की सराय थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में एक व्यक्ति के इंतकाल से मिट्टी देकर आ रहे थे कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमडीह गांव के पास वाराणसी की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दिया जिससे शाहिद के मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा इस्माइल व मज़बून को लालगंज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है मृतक तीन भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था वह सऊदी में रहकर मजदूरी का कार्य करता था 22 मार्च को है सऊदी से घर आया था शाहिद के पिता शकील अहमद आप पार्टी के नेता थे आप पार्टी के रैली में जाते समय संजरपुर के पास 2015 में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी परिवार में कमाऊ व्यक्ति अकेला रहने के कारण शाहिद के परिवार के लोगों को काफी दिक्कतें हैं पत्नी सालेहा बानो का रो रो कर बुरा हाल था मृतक के एक डेढ़ वर्ष की पुत्री है इस संबंध में मृतक के बड़े पिता फैजान अहमद ने गंभीरपुर थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है”
✍️रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख