– सार्वजनिक फुटबॉल क्लब नौवागढ़ी की टीम को 1 -0 से उम्भी वनबरषा की टीम ने किया पराजित

– मैन ऑफ द सीरीज बने उम्भी बनबसा टीम के कप्तान सुरज हेंब्रम

 

मुंगेर बिहार : स्थानीय नौवागढ़ी हाई स्कूल मैदान में सार्वजनिक फुटबॉल क्लब नौवागढ़ी तथा हमारा सामाजिक मंच नौवागढ़ी के संयुक्त तत्वधान में आयोजित अजय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल महा मुकाबले में उम्भी बनबसा, रतनपुर की फुटबॉल टीम ने सार्वजनिक फुटबॉल क्लब नौवागढ़ी की टीम को 1-0 से पराजित कर टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया। उम्भी बनबसा टीम के जर्सी नंबर 09 सुनील सोरेन ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल दागकर अपनी टीम को फाइनल के इस महा मुकाबले का जीत का सेहरा पहना दिया। उम्भी वनबरसा की टीम शुरू से अंत तक सार्वजनिक फुटबॉल क्लब नौवागढ़ी के टीम के खिलाड़ियों पर हावी रही । उम्भी बनबसा टीम के खिलाड़ियों को गोल दागने का कई सुनहरा मौका भी मिला,

लेकिन खिलाड़ी सुनहरा मौका गवा बैठे। उम्भी वनबरसा की फुटबॉल टीम पर शुरू से अंत नौवागढ़ी टीम के खिलाड़ी पर हाबी रही । उम्भी वनबरसा की टीम ने आकर्षक खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। सर्वजनिक फुटबॉल क्लब की टीम के खिलाड़ियों में आपसी तालमेल का अभाव दिखा। जिस कारण से नौवागढ़ी की टीम को हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट का फाइनल महा मुकाबला शुरू होने से पूर्व मुख्य अतिथि मुंगेर सदर प्रखंड क्षेत्र संख्या दो के जिला परिषद सदस्य जिला सह जिप शिक्षा समिति के अध्यक्ष निवास मंडल ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि निवास मंडल ने विजेता टीम उम्भी बनबसा तथा उपविजेता टीम सार्वजनिक फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट का शील्ड प्रदान किया। इसके अलावा दोनों टीम के खिलाड़ियों को इंडिविजुअल पुरस्कार भी दिया गया। बेस्ट 20 का पुरस्कार अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल दागने वाले सुनील सोरेन को तथा टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी उम्भी बनबसा टीम के सूरज हेंब्रम को मिला। निर्णायक मंडल में संतोष कुमार, रजी अहमद, मनीष कुमार, संजय कुमार सिंह शामिल थे। आयोजन समिति के द्वारा उद्घोषक महमूद आलम के अलावा नौवागढ़ क्षेत्र के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। शुरू से अंत तक मैच के निर्णायक मंडल में शामिल सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत विद्यार्थी, धीरज कुमार, प्रीतम कुमार, सर्वेश कुमार उर्फ सबलू, बबलू मंडल, दिलीप मंडल, सागर सानू, राघव रवि ,रवि विक्की शर्मा, संतोष कुमार, अशोक चौधरी, चंदन मंडल ,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विपिन रजक सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।