मुख्य अतिथि होंगे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांसद रमा देवी व डॉ संजय जायसवाल

🛑ANA/Indu Prabha

🟥खगड़िया (बिहार)। अखिल भारतीय वियाहुत कलवार महासभा के तत्त्वावधान में राज्य स्तरीय 35 वें बलभद्र पूजनोत्सव समारोह में शिरकत करने ज़िले के हर प्रखंड से कलवार समाज के लोग आगामी 28 सितम्बर को महाराणा प्रताप भवन, पटना पहुंचेंगे। ज़िले के स्वजातीय बंधुओं को जन संपर्क एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सूचनाएं दी जा चुकी है। उक्त बातें, अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के मीडिया प्रभारी ने मीडिया से कही। आगे डॉ वर्मा ने कहा पटना में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि होंगे बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री तार किशोर प्रसाद, अति विशिष्ठ अतिथि होंगे सांसद डॉ संजय जायसवाल, सांसद

 

 

राम देवी, बिहार विधान पार्षद विनोद कुमार तथा अति विशिष्ट अतिथि होंगे पूर्व विधायक हेम नारायण साह, पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद तथा बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रोo अरुण कुमार भगत। डॉ वर्मा ने कहा राज्य स्तरीय समारोह को सफल बनाने हेतु महसभा के अध्यक्ष दिनेश कुमार भगत, महामंत्री रौशन कुमार गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष गणेश कुमार अपनी अपनी टीम के साथ काफी सक्रिय हैं। डॉ वर्मा ने कलवार समाज के बंधुओं से कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक दिवसीय कार्यक्रम में बलभद्र पूजन, बलभद्र वंदना, प्रसाद वितरण, आमसभा, सम्मान सत्र, बलभद्र महाप्रसाद, अतिथियों के उदगार, महिला मंच की प्रस्तुति, वैवाहिक परिचय, बलभद्र आरती तथा युवा मंच की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान पर भी विचार किया जायेगा। डॉ वर्मा ने अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने की अपील भी किया ताकि एकता कायम रह सके।