🛑विनय कुमार गुप्ता
🟥रुद्रपुर देवरिया।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सोमवार को रुद्रपुर के फतेहपुर गांव आने की सूचना मिलते ही लोक का निर्माण विभाग कुम्भकर्णी नींद से जाग गया। सोमवार को गांव आने से पहले ही रविवार को बैरियाघाट चौराहे से लेकर के फतेहपुर

 

गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर ठेकेदारों ने गिट्टी अलकतरा के साथ बुलडोजर और रोलर के साथ मजदूरों और इंजीनियरों को उतरकर एक दिन में ही पिचिंग कराकर टूटी व जर्जर सड़क को चकाचक बना डाला। लोग चौराहे की चाय की दुकानों पर चर्चा करते दिखे की है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के

 

सामने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की हैसियत शायद बौना है। सोमवार को अखिलेश यादव फतेहपुर गांव में मृतक प्रेम यादव व सत्य प्रकाश दुबे के टोल पर जाकर परिवारों से मुलाकात कर मृत आत्माओं का श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस हर तरह की तैयारी में

 

जुटी है अखिलेश यादव कहीं टूटी सड़क पर उतर कर सरकार की किरकिरी न करा दे लोकनिर्माण विभाग ने फौरन मरम्मत कार्य करा दी।