परदहाँ मऊ । आज रामबचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय बगली पिजड़ा मऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवनी और उनके कार्यों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 24 छात्राओं के 6 ग्रुपों ने प्रतिभाग किया । सभी ग्रुपों से चक्राकार क्रम में 6-6 प्रश्न कुल 36 प्रश्न किए गए । इस प्रतियोगिता में बी. ए. द्वितीय वर्ष के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें शिखा रावत, शिवांगी सिंह, सनी और संज्ञा सम्मिलित रहे । बी. ए. प्रथम वर्ष के ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें ज्योति सिंह, अनन्या सिंह, गोल्डी और शालू सम्मिलित रहे । तृतीय स्थान बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्रों को प्राप्त हुआ । सभा में विचार व्यक्त करते हुए डॉ. छविनाथ प्रसाद ने लौह पुरुष के द्वारा किए गए खेड़ा सत्याग्रह, बारदोली सत्याग्रह का जिक्र करते हुए कहा कि देसी रियासतों को भारत में विलय कराने का महत्वपूर्ण कार्य सरदार वल्लभभाई पटेल की देन है । विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. दीपक पराशर और रमेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि हम जब तक आपस में ऊंच नीच, जाति धर्म का भेदभाव बुलाकर एक दूसरे से प्रेम नहीं करेंगे तब तक सरदार वल्लभ भाई पटेल का सपना पूरा नहीं होगा । सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुनीब शर्मा ने की । क्विज का आयोजन और संचालन डॉ अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया । इस सभा में डॉ पवन सिंह, चंद्रदीप यादव, अमन मौर्य आदि की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही ।