🔴मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट
🔻भाटपार रानी,देवरिया।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों में जुम्मा की रात शब-ए-बरात का त्यौहार अकीदत के साथ मनाई गई।इस मौके पर कब्रितानो व मस्जिदों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया था।लोगों ने रात भर जगकर इबादत किया।वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने कब्रितानो में जाकर अपने खानदान के लोगों के गुनाहों की मग़फ़ेरत के लिए दुआएं मांगीं।इस मौके पर हलवा पकाकर फातिहा भी पढ़ी गई।इस दौरान मुल्क में अमन,शांति व सलामती के लिए दुआएं मांगी गई।क्षेत्र के भोपतपुरा गांव स्थित कब्रिस्तान में रौशनी का इंतजाम किए गए थे।इस मौके पर मौलाना महमूद आलम कादरी,मौलाना अब्बास अली,हाफिज रहमतुल्लाह कादरी ने तकरीर करते हुए शब-ए-बरात की अहमियत पर तफ्सील से रौशनी डाली।प्रधान प्रतिनिधि दिनेश मिश्र ने मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पर्व हमें एकता व भाईचारे का पैगाम देते हैं।हमें एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।वहीं खेमीपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना मुकीमुद्दीन ने तकरीर किया।यहां अरमान अंसारी,तस्लीम अंसारी,जमील अंसारी,सैफ अली ने नात-ए-नबी पेश किया।वहीं भाटपार रानी कस्बा सहित भवानी छापर,रहीमपुर, कड़सरवा बुजुर्ग, हाता,जमनटोला, बंगरुआ,प्रतापपुर, रामपुर बुजुर्ग, इंगुरी सराय,सोहनपुर, टिकमपार,भठवा तिवारी, ततायर बुजुर्ग, बहोरवा,खामपार, मेहरौना, बिरमापट्टी,पिपरा बघेल भिंगारी बाजार, सरयां,निशनियां पैकौली, बंगरा,बखरी,सिकटिया आदि गांवों में भी शब-ए-बरात का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।