✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

 

🟥बस्ती 27 जून जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय एम.एस.एम.ई. दिवस के अवसर पर वृहद लोन मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सीधा प्रसारण उद्यमियों को दिखाया गया।
जिलाधिकारी ने आयोजित वृहद लोन मेले में मेसर्स बी.एल.फूड्स एण्ड ऑयल प्रा.लि. के डायेरेक्टर आशुतोष जायसवाल को 4 करोड़,मेसर्स कुॅवर एग्रो इण्डस्ट्रीज की प्रोपराइटर रीता सिंह को 1करोड़ 52 लाख,मेसर्स रेनू गारमेण्ट की प्रोपराइटर रेनू चौधरी को 60 लाख,पेपर कप प्लेट निर्माण हेतु प्रोपराइटर बीना चौरसिया को 20 लाख,मो. रिजवान को फर्नीचर वर्क्स हेतु 15 लाख एवं सभापति शुक्ला को सिरका उत्पाद इकाई की स्थापना हेतु 50 लाख का चेक वितरित किया ।
उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि वृहद लोन मेले में 357 इकाईयों को 1653.07 लाख का ऋण वितरित किया गया |
जिससे 1100 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।
जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में बड़ौदा उ.प्र. ग्रामीण बैंक द्वारा 250 व्यक्तियों को 865.00 लाख एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 44 व्यक्तियों को 263.40 लाख का ऋण वितरण एम.एस.एम.ई. इकाईयों को किया गया है।
इस अवसर पर जिले के उद्यमी, बैंकों के अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |