⭕डॉ शशि कांत सुमन

🛑मुंगेर। शनिवार को जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने आज समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान

योजना के 08 लाभार्थियों (अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना-07 तथा मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना-01) को निर्धारित अनुदान राशि से संबंधित स्वीकृति प्रमाणपत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी लाभुकों को इन योजनाओं के तहत लाभान्वित होने की बधाई दी तथा उनसे अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास भी ऐसे कोई पात्र आवेदक हैं, तो उन्हें भी इस योजना के लाभ लेने हेतु

आवेदन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि समाज में जाति प्रथा को समाप्त करने, दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने तथा छुआछूत की भावना को समाप्त करने के साथ-साथ अंतर्जातीय विवाह करने वाली महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सबल बनाने के उद्येश्य से संचालित अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना तथा निःशक्त पुरूष से विवाह करने वाली सामान्य महिला या निःशक्त महिला से विवाह करने वाले

सामान्य पुरूष अथवा निःशक्त स्त्री/पुरूष से विवाह करने वाले निःशक्त स्त्री/पुरूष को प्रोत्साहित करने एवं आर्थिक रूप से सबल बनाने के उद्येश्य से संचालित मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, मुंगेर श्री अजीत कुमार सिंह एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, मुंगेर श्री भुवन कुमार मौजूद थे।

–————————————–
⭕अनुदान राशि से संबंधित स्वीकृति प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की विवरणी
क्र. लाभार्थी प्रखंड अनुदान योजना का नाम राशि (रू. में)
01 प्रिया भारती जमालपुर अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना 1,00,000/-
02 तान्या कश्यप जमालपुर अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना 1,00,000/-

03 प्रिया कुमारी मुंगेर अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना 1,00,000/-
04 निधि कुमारी मुंगेर अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना 1,00,000/-
05 काजल कुमारी धरहरा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना 1,00,000/-

06 सुमन मोनिका आनंद जमालपुर अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना 1,00,000/-
07 काजल कुमारी मुंगेर अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना 1,00,000/-
08 मो. सौहेल राजा मुंगेर मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना 1,00,000/-