🔴वाराणसी। काशी कविता मंच वाराणसी के पटल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विस्तार किया गया उसमें अंजुम कादरी उत्तराखंड को काशी कविता मंच की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी बनाया गया आपको बताते चलें कि अंजुम जी एक सफल मीडियाकार के साथ-साथ उत्कृष्ट साहित्यकार भी हैं और बहुत ही तन्मयता और लगन के साथ साहित्य सृजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं ।समसामयिक लेख सामाजिक संदर्भ आदि विषय वस्तु की बहुत ही उपयोगिता के साथ वर्णन करते हैं राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी बनाए जाने पर काशी कविता मंच के पटल पर हर्ष व्याप्त है और इन्हें सभी लोगों द्वारा बधाइयां प्राप्त हो रही है। पटल संयोजक मिथिलेश सिंह का मानना है कि इससे पटल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा तथा अंजुम कादरी जी का अनुभव इस पटल को बहुत ही आगे ले जाएगा बधाइयांँ देने वालों में मुख्य रूप से महेश प्रसाद शर्मा ,डॉ प्रीति चौधरी, अंजू सैनी, अर्चना ओझा, स्मृति दीक्षित, सुनीता जौहरी, विनीता सिंह आरुषि , डाॅ०मोहिनी ,उषा रानी आदि मुख्य रूप से हैं।