मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव
🔴मथुरा -गोवर्धन -आपको बता दें कि उत्तर प्रमदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोग लगातार मथुरा ब्रजभूमि का रुख कर रहे हैं और लगातार कई फिल्में मथुरा में ब्रज भाषा में बनाई जा रही हैं ऐसी ही एक खास हास्य रस से सराबोर ब्रज की परंपरा को दर्शाने वाली फिल्म चार लगाई की शूटिंग गोवर्धन क्षेत्र के जचोंदा क्षेत्र के जिखन गांव में बीते 2 सप्ताह से चल रही है और अभी 2 सप्ताह और चलेगी इस फिल्म में मथुरा आगरा दिल्ली मुंबई तथा गोवर्धन क्षेत्र के कई कलाकार कार्य कर रहे हैं यह फिल्म मुख्य रूप से ब्रज क्षेत्र में महिलाओं के व्यवहार को दर्शाती है जिसमें आपको बता दें मथुरा से चंद्रप्रकाश शर्मा जो एक पुलिस कॉन्स्टेबल का रोल अदा कर रहे हैं और गोवर्धन के अडिंग की रेखा शर्मा महिला कॉन्स्टेबल का रोल अदा कर रही है जो इस क्षेत्र के लिए बहुत ही प्रशंसनीय कार्य रहेगा, बीते दिनों अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं में शिक्षक का रोल अदा करने वाले कलाकार भी इस हास्य फिल्म में मौजूद हैं ।