🔴प्रयागराज रामलीला कमेटी महासंघ के अध्यक्ष स्व0 प0 फूलचन्द दूबेजी के निधन के उपरांत उ0 प्र0 के उप मुख्यमंत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्य जी अल्लापुर स्थित आवास पर जाकर उनके चित्र पर फूल चढाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दिया और उनके तिनो पुत्र दूर्गेश दूबे कमलेश दूबे रत्नेश दूबे को ईस दूख के घड़ी पर उनके अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए कहा और जो सहयोग देने के लिये कहा
और पूरे परिवार से मिल कर ईस दूख की घडी मे ईश्वर सभी को साहस प्रदान करे ऐसी स्थिति में सभी से विदाई ली उक्त अवसर पर महासंघ के बरिष्ट उपाध्यक्ष डा0 बि के सिंह अवधेश गुप्ता सभासद के साथ साथ शहर मोहल्ले के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया