अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
प्रथम सीडीएस कर्नल विपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अफसरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए निधन से पूरा देश स्तब्ध है।सैन्य अफसरों का इस हादसे में अचानक चले जाना देश की बहुत बड़ी क्षति है। इस कमी को कभी भरा नहीं जा सकता। उक्त बाते
स्वर्गीय राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रबंधक ग्रिसराज त्रिपाठी ने कही इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर सैन्य अफसरों को विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा महाविद्यालय परिसर में कैंडल मार्च निकालकर अपने वीर जवानों को नमन किया। इस दौरान मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रबंधक ग्रीसराज त्रिपाठी तथा प्राचार्य डॉ.अरविंद कुमार श्रीवास्तव उप प्राचार्य डॉ अभय कुमार त्रिपाठी के अलावा मृत्युंजय मिश्रा,वीरेंद्र यादव, उमेश यादव,चक्रपाणि ओझा,रविंदर यादव,रजनी सिंह ,कविता सिंह, विशाल त्रिपाठी, आदित्य भास्कर, आशीष शर्मा, सुशील त्रिपाठी राज कपूर,राजू, रामबचन दुबे,गोरख समेत बीएड विभाग के तमाम छात्र उपस्थित रहे।