रूद्रपुर, देवरिया 9 सितम्बर
सरकार डीजिलटाइजेशन हेतु कमर कसे हुए है,लाखो, करोड़ो खर्च किये जा रहे हैं, परन्तु जिसदिन इन्टरनेट सेवा बाधित या फेल हो रही है, उस दिन इंटरनेट सेवा शुरू होने तक कि अवधि तक ब्यवस्था पूर्णतः पंगु हो जा रही है, यह अवधि कुछ मिनट, घण्टो व हफ़्तों तक की हो जा रही है।
कुछ ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं, रूद्रपुर इलाके के बैंक,,,
आज पुनः सेंट्रल बैंक रूद्रपुर शाखा का नेटवर्क दोपहर बाद फेल होगया, फलस्वरूप ग्रामीण इलाकों व दूर दराज से आये ग्राहक जिसमे महिला व पुरुष दोनों थे, काफी इंतजार के बाद बैंक कर्मियों द्वारा दूसरे दिन आने के लिए कह कर वापस कर दिया गया।
अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक के जिला प्रबंधक से दूरभाष पर इस सम्बंध में चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि मैं बाहर ग्रामीण क्षेत्र में आया हूँ, आप नियंत्रक कार्यालय मनोज सिन्हा जी से बात करें, जबकि मनोज सिन्हा जी का नम्बर स्विच ऑफ बताता रहा।
दूर दराज से आने वाले ग्राहक आये दिन परेशान होते हैं।
मृत्युंजय विशारद