सीबीआई ने एडीआरएम को रंगे हाथ रिश्वत लेते किया अरेस्ट, निजी सहायक भी गिरफ्तार

50 लाख की हो रही थी डील

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥 पटना। भ्रष्टाचारियों पर नियंत्रण को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर काम कर रही है। सरकार को थोड़ी सी भी सूचना मिलने के बाद तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। सीबीआई की टीम ने भारतीय रेल सेवा से जुड़े एक वरीय अधिकारीयों को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि सीबीआई की टीम ने एक एडीआरएम ओर उसके निजी सहायक को रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों को 50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में ये कार्रवाई की गई है। सीबीआई की टीम ने इनको राजधानी दिल्ली से उस समय गिरफ्तार किया है। जब वे रिश्वत ले रहे थे। इन दोनों का नाम जितेंद्र पाल सिंह और हरिओम बताया जा रहा है। जितेंद्र पाल सिंह वर्तमान में गुवाहाटी में सहायक क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (एडीआरएम) के पद पर तैनात है। वहीं हरिओम उनका निजी सहायक है। बता दें कि, जितेंद्र पाल सिंह 1997 बैच के रेलवे इंजीनियर हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती गुवाहाटी में एडीआरएम के पद है। फिलहाल इस मामले को लेकर जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक सीबीआई ने गिरफ्तारी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।