प्रतिनिधि रुद्रपुर
देवरिया। कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी सेना अधिकारियों और जवानों को लोगो ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी हैं। हर तरफ सीडीएस बिपिन रावत के शहादत से लोगो को गहरा धक्का लगा है। पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरिया घाट फतेहपुर में छात्रों ने सैनिकों के सम्मान में कैंडल मार्च निकालकर सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस मौके पर प्रधानाचार्य मदन उपाध्याय अखिलेश उपाध्याय प्रदुमन तिवारी मनीष जयसवाल विकास नवीन आदि लोग उपस्थित रहे अन्य विद्यालयों में भी सभी सैनिकों के सम्मान में मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, कांग्रेस प्रवक्ता पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद, ब्लाक प्रमुख उषा पासवान, सपा नेता अभिषेक यादव सतीश, प्रदीप यादव, अवनीश यादव, निषाद पार्टी के प्रवक्ता अजय सिंह, भाजपा नेता मोहन उपाध्याय, गौरीबाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद, चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, बसपा के जिला महासचिव उपेंद्र मास्टर, सभासद और कांग्रेसी नेता सौरभ मिश्रा, लल्लन गुप्ता, विजय यादव, विष्णु जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव, अजय जायसवाल, जय रतन चौरसिया,
कौशल किशोर सिंह जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता आदि लोगो ने सेना प्रमुख के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर आपने दुख प्रकट किया। निधन को देश के लिए बड़ी क्षति बताइ।