सीएम के आगमन की तैयारी में जुटी स्वास्थ्य विभाग

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सीएम को आगमन को लेकर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज,जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शशिकांत,यूनिसेफ के एसएमसी अमित कुमार, यूइनडिपी के द्वारा मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखण्ड के बांक पंचायत एवं पाटम पूर्वी पंचायत का भ्रमण किया। जिस क्रम में बांक पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र, बांक में बांक पंचायत की के सभी आशा, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम, एवं सीएच सहित पाटम एवं इटहरी की आशा फैसिलिटेटर के साथ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं सभी प्रकार के रजिस्टर , योग्य दम्पत्ति रजिस्टर, गर्भवती महिला का रजिस्टर एवं 5 साल तक के बच्चों का सर्वे अधतन करने हेतु निर्देश दिया गया । साथ ही 2 या 2 से अधिक बच्चे वाले योग्य दम्प्पतितों का बंध्याकरण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। गर्भवती महिलाओं को 180 आयरन एवं 360 कैल्शियम टेबलेट वितरित करने एवं एमसीपी कार्ड अधतन रखते हुए एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात संदलपुर, मंगरा पोखर, संदलपुर, हरपुर, एवं दुलालपुर का भ्रमण किया गया एवं 2 या 2 से अधिक बच्चे वाले योग्य दम्पत्तियों को बन्ध्याकरण करवाने हेतु उत्प्रेरित किया गया। भ्रमण के दौरान, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, राहुल पटेल एवं प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक, आशुतोष कुमार उपस्थित थे।