🔴संत कबीर नगर/ ग्राम बरौली ब्लॉक नाथनगर सुमित्रा देवी 72 साल पत्नी राजकिशोर जनार्दन बेटा राजकिशोर 58 साल बीती रात सियार काटने से घायल हो गए उक्त बात की सूचना 108 नंबर को दी गई सीएचसी नाथनगर की एम्बुलेंस uP 32EG 0041 ईएमटी विष्णु और पायलट विनोद तुरंत पहुंच के नाथनगर सीएचसी पर फर्स्ट एड देते हुए जिला अस्पताल अस्पताल पहुंचा दिए जिला अस्पताल में दोनों मरीजों का उपचार चल रहा है समय से एंबुलेंस पहुंचने और जिला अस्पताल ले जाने की लोगों ने एंबुलेंस कर्मचारियों की सराहना की है।