मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव
🔴मथुरा कस्बा कोसीकला में नवरात्रि के नोवे दिन माँ दुर्गा का भव्य और आकर्षक डोला थाना रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला से आधा दर्जन बैंडबाजों के मधुर भजनों के साथ माँ पथवारी देवी मेला कमेटी के तत्वावधान में निकाला गया। इस मौके पर माता दुर्गा की झांकी के मुख्य अथिति तेजवंत जैन कमलकिशोर वार्ष्णेय, ने वैदिक मंत्रों के साथ माता की आरती की। तत्पश्चात कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्य अथितियों का माला दुप्पटा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान माता की झांकी के साथ मातावअन्नपूर्णा, निताई गोर, भगवान शिव की पूजा करता भष्मासुर, श्रीराम दरबार, अवधबिहारी, की झांकिया भी निकाली गई। प्रत्येक झांकी के साथ बेंड ओर नफीरी माता दुर्गा के मधुर भजनों के माध्यम से लोगो के मन को मोह रहे थे। वही रामनवमी के दिन निकाली गयी माता दुर्गा स्वरूपा सिद्धिदात्री के दर्शन कर श्रद्धालु अपने आप को धन्य करता नजर आया। इसी दौरान झांकियो के साथ मां पथवारी दिवस मेला कमेटी के अध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा मंत्री किरोड़ी लाल मुख्य अतिथि तेजवंत जैन कमल किशोर वार्ष्णेय सहित दर्जनों माता के भक्त साथ चल रहे थे। मां दुर्गा के डोले को प्रमुख श्रंगारियो के द्वारा अलग रंग बिरंगे आकर्षक महकते फूलो से सजाया गया। जो कि दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित कर रहा था। वही कोसीकला के हृदय स्थल कहे जाने वाले सब्जी मंडी भामाशाह चैक पर मां पथवारी देवी मेला कमेटी के तत्वावधान में निकाले गए फूलों से सुशोभित भव्य डोले का 101 दीपों की महाआरती एवं फूलो की वर्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाआरती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद रहे। इस दौरान महाआरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं समाजसेवी सभासद सेलू जायसवाल, कल्पेश जैन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया। सब्जी मंडी चैक पर माता दुर्गा के डोले के आते ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंद, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सदस्य धर्मवीर अग्रवाल, रामलीला संस्थान के अध्यक्ष कमल किशोर वासने ने माता की आरती की धुन पर 101 दीपों की महाआरती की गयी।। जिसे देख मौके पर मौजूद श्रद्धालु एवं मां दुर्गा की उपासना करने वाले लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला। इसी दौरान डोले के साथ चल रही सभी झांकियो पर फूलो की वर्षा की गई। इस मौके माता का प्रसाद वितरण भी वितरण किया गया। माता दुर्गा के डोले की महाआरती को लेकर कार्यक्रम के मुख्य अथिति विभाग प्रचारक गोविंद सहित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सदस्य धर्मवीर अग्रवाल सहित सेलू सभासद, ने जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।