🛑बस्ती…..

गौर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैदोलिया अजायब में सार्वजनिक नाली बन्द होने से रास्ते में गंदा पानी भर गया है और पूरे गांव का आवागमन बन्द है ।

रास्ते के बगल गांव के दबंग रामजीत पुत्र राम सुख एवं बदरी पुत्र राम सुख द्वारा बांस बल्ली बांध दिया गया है जिससे ग्रामीणों को गन्दे पानी में होकर जाना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने सार्वजनिक बन्द नाली एवं रास्ते के अलग – बगल बंधे बांस बल्ली को खुलवाने के लिए तहसील दिवस हर्रैया में शिकायत किया है परंतु एक सप्ताह बीतने के बाद भी तहसील दिवस में दिये गये शिकायत पत्र पर न तो कोई जांच की गयी और न ही कोई कारवाई की गयी है ।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बैदोलिया अजायब में एक आम पुस्तैनी रास्ता था और उसी रास्ते से पूर्वजों के जमाने से पूरे गांववासियों का आना जाना रहना था,रास्ते के दक्षिण तरफ से सार्वजनिक नाली बनी हुई है जिसका पानी सरकारी गड्डे में गिरता था,जिस सरकारी गड्डे में सार्वजनिक नाली में पानी गिरता था उस स्थान पर उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण हो गया है ।

उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण होने सार्वजनिक नाली बन्द हो गया है जिससे पानी रास्ते पर भरा हुआ है । मजबूर होकर गन्दे पानी में आने जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है । यदि रास्ते पर भरे पानी की समस्या को ससमय निस्तारण नही किया गया तो विवाद बढ़ सकता है ।

ग्रामीणों ने राजस्व विभाग पर आरोप लगाया है कि रास्ते के बगल बंजर भूमि पर अवैध कब्जा है उस पर राजस्व विभाग द्वारा अवैध कब्जा को खाली करवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । राजस्व विभाग यदि बंजर भूमि पर अवैध कब्जे को खाली करवाकर सार्वजनिक नाली की पानी को गिरा दे तो रास्ते पर पानी भरने की समस्या हल हो सकती है और पूरे गांव का आवागमन सुचारू रूप से चलने लगेगा ।

इस सम्बंध में प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार चौधरी ने मीडिया टीम से बताया कि उक्त प्रकरण राजस्व विभाग से जुड़ा है । राजस्व विभाग चाहे तो मामले का निस्तारण कर सकती हैं लेकिन राजस्व विभाग ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने में कोई रुचि नहीं ले रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है ।