♦️ *निबंध लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता, क्विज व खेल प्रतियोगिता का अयोजन*
♦️ *बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रो को मेडल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया*
🛑मिर्जापुर को राजीव गांधी साउथ कैंपस, बीएचयू, बरकछा, मिर्जापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की 011A & 011B इकाइयो द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. त्रिभुवन नाथ एवं डॉ विनिता सिंह के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन ग्राम बरकछा खुर्द एवं अटारी के स्थानीय स्कूल का दौरा किया गया।
इस अवसर पर *स्वयंसेवको ने वहां के बच्चों के साथ कई शैक्षणिक एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रमों* का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को *शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारियों* के बारे में जागरूक कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। स्वयसेवकों ने बच्चों के लिए निबंध लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता,
क्विज व खेल प्रतियोगिता भी आयोजित किया। जिसके उपरांत बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को *मेडल प्रदान* कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।