रायबरेली, रवींद्र सिंह।
गुरुवार को चक अहमदपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी क्षेत्र के सभी सभासदों को आमंत्रित किया गया था । संगोष्ठी का मकसद था कि सरकार से प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के बच्चों को मिलने वाली योजनाओं के बारे में अभिभावकों तक जानकारी पहुंचाई जा सके। इसके साथ साथ मतदाताओं के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिसमे विशेष बच्चों ने बैनर व संदेश के माध्यम से मतदान करने का संदेश भी दिया। वहीं अन्य बच्चों ने भी विभिन्न नाटक व डांस पेश करके सभी का मन मोहा।
संगोष्ठी में काफी संख्या में अभिभावक व शिक्षक भी पहुंचे और सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बारे में जाना। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एसडीएम जीत लाल सैनी और तहसीलदार ऋचा सिंह ने बताया कि सरकार प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। लेकिन अभिभावकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती। इसी के चलते संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शहरी क्षेत्र के सभी सभासदों को भी आमंत्रित किया गया था। जिसमें अभिभावकों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने की चर्चा की गई। जिससे योजनाओं की जानकारी अभिभावकों तक पहुंच सके और साथ ही सरकारी स्कूलों के प्रति रुझान भी बढ़ सके जिससे छात्रों की संख्या बढ़ेगी। संगोष्ठी में छात्रों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पेश करते हुए मतदान के महत्व को भी बताया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी शहरी क्षेत्र प्रियंका सिंह ने आये हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हुई गोष्ठी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बैंक खाते में सरकार द्वारा जो पैसा भेजा गया है उसका सदुपयोग हो। अभिभावकों से कहा गया कि बच्चों के खाते में आये हुए रुपयों का प्रयोग बच्चों की किताबों व यूनिफॉर्म पर खर्च करें ताकि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।