🔴देवरिया गौरीबाजार / थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम सभा बर्दगोनिया रस्तई टोला के निवासी गुड्डू गोड़ का सुदामा चौराहा के समीप शिव मंदिर के बगल में बिजली सजावट का दुकान खोल रखा है रोज की तरह गुरुवार की शाम को दुकान बंद कर के घर चले गए।देर रात लगभग 11 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के साथ ही इसकी सूचना दुकानदार को दि वही समय रहते आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तबका दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था वही आग बुझाते समय गुड्डू का दोनो हाथ भी झुलस गया दुकानदार का कहना कि हजारों रुपये का नुकसान हुआ है