शराब के विरुद्ध चलाया गया खोपापर जंगलों में चलाया गया छापेमारी अभियान 15 सो किलो जवाब महुआ को किया गया नष्ट

कारोबारी हुआ फरार

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। उत्पाद विभाग एवं बिहार पुलिस की सख्ती के बावजूद मुंगेर में अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंगेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार अवैध रूप से शराब निर्माताओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में धरहरा प्रखंड के लड़ाईटांड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोपापर के जंगलों में थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एलटीएफ के टीम ने खोपापर के घने जंगलों एवं पहाड़ी के बीच शराब निर्माण किए जा रहे भट्ठी एवं 15 सो किलो जावा महुआ को भी नष्ट किया। इस संबंध में जानकारी देते

हुए थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मुंगेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एलटीएफ टीम और स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से जंगलों में निर्माण किए जा रहे अवैध शराब की भठ्ठी एवं जावा महुआ को भी घटनास्थल पर नष्ट किया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष सहित एलटीएफ एवं भारी पुलिस बल के जवान शामिल थे।