मैनपुरी /एलाऊ – विकासखंड जागीर क्षेत्र मे वीरपुर कला से लेखराजपुर मार्ग बदहाल रोड पर भरा नालियों का पानी निकलने पर होती है परेशानी आवागमन बाधित | क्षेत्र के सैकड़ों राहगीर इसी रास्ते गुजरते है व गुजरने पर चोटिल भी हो जाते हैं | बड़े बुजुर्ग को इस रास्ते से गुजरने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | ग्रामीणों ने बताया नालियों का पानी खेतों में जाता है इससे फसलों को भी काफी नुकसान होता है | 2 साल से रास्ते की यही हालत है इसकी कई बार शिकायत की गई पर सुनने वाला कोई नहीं है | बीच रोड में पानी भरे होने के कारण बुजुर्ग व बच्चे को काफी परेशानी होती है | और पानी भरे होने के कारण संक्रामक रोग फैलने का भी डर बना रहता है | ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए | मांग करने वालों में सर्वेश कुमार,आसीन खा,अमर सिंह,सुमेरबाधम,संतोष,शिवपाल,प्रमोद आदि शामिल थे |
रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009