लखनऊ / नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों में गरीबों को रात्रि में सोने की सुविधा मिलती है। मिठाईवाला चौराहे व विनय खण्ड 5 में शहीद पथ के नीचे बने रैन बसेरों में आने वाले लोगों को नि: शुल्क भोजन का वितरण प्रतिदिन एच ए लतीफ एजुकेशनल सोसायटी के हाजी चांद साहब द्वारा प्रतिदिन भोजन का वितरण कराया जा रहा है। इसी क्रम विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, महासचिव नफीस अहमद तथा अन्य लोगों के द्वारा सर्दी से बचाव के लिए कपड़े वितरित किए गए। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने बताया कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए भारतीय सेना के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल विपिन रावत जी, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व सेना के 11 जवानों के कारण कार्यक्रम रद्द करके कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। महासचिव नफीस अहमद ने कहा कि मानवाधिकार जनसेवा परिषद लोगों के अधिकारों के संरक्षण हेतु कृत संकल्पित है। इस अवसर पर सुश्री आशा सिंह, हेमा गुप्ता, अर्चना रानी, रानी तिवारी, आशीष यादव, सचिन सिंह, सुरेश पाल, रंजीत राय, अर्थ शर्मा, शीशपाल सिंह, रवि मिश्रा व अन्य कई लोग उपस्थित थे।