✍️मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट
🔴भाटपार रानी,देवरिया।आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व गांवों में जश्न-ए- आजादी की धूम रही।हर घरो पर तिरंगा झंडा लहराता हुआ दिखा।वहीं ध्वजारोहण कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।क्षेत्र के बापू कृषक इण्टर कॉलेज कड़सरवा बुजुर्ग में कवि व पत्रकार मक़सूद अहमद भोपतपुरी ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक व भाजपा नेता हरिचरन सिंह कुशवाहा ने कहा कि आजादी का यह पर्व हमें अपने देश के अमर बलिदानियों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है।आज हमें अपने देश व समाज की विकास के लिए मिलजुलकर काम करने की जरूरत है।प्रधानाचार्य डॉ विनय कुमार पांडेय ने कहा कि जिन सपूतों की कुर्बानियों की बदौलत हमें आजादी मिली,उन्हें भुलाया नहीं जा सकता।यहां चार दर्जन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।वहीं घुड़दौड़ भी हुआ।यहां मुख्य रूप से भृगुराशन सिंह,उपेंद्र सिंह,प्रेमचन्द कुशवाहा, राजेन्द्र यादव,सन्दीप कुमार, रामनाथ कुशवाहा, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।क्षेत्र के श्रीकृष्ण इण्टर कॉलेज हाता में प्रबन्धक रामायण सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार गौतम ने ध्वजारोहण किया।उन्होंने कहा कि जिन वीर सपूतों ने जिस स्वतंत्र भारत का सपना देखा था,आज उसे पूरा करने की जरूरत है।यहां दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।वहीं भोपतपुरा स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर प्रधान प्रतिनिधि दिनेश मिश्र की मौजूदगी में राघव मिश्र ने ध्वजारोहण किया।यहां ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को निःशुल्क तिरंगा झंडा वितरित किया था।वहीं ध्वजारोहण के मौके पर ग्रामीणों के लिए बेहतरीन नाश्ता का प्रबंध किया गया था।छपिया बघेल स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान संगीता कुशवाहा ने, नोनार कपरदार स्थित पंचायत भवन पर व कम्पोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर प्रसाद की मौजूदगी में प्रधान रमेश कुशवाहा ने झंडा फहराया।यहां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम,शहीदों के नाम कार्यक्रम हुआ।जिसमें तमाम स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।कवि मक़सूद अहमद भोपतपुरी ने आजादी के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपनी रचनाओ से सबको भावविभोर कर दिया।यहां पंचायत भवन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहां भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।यहां जूनियर हाईस्कूल में कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता भी हुआ।मदरसा सायरा दारुल उलूम नोनार कपरदार में पूर्व प्रधान अशोक सिंह बघेल ने ध्वजारोहण किया।नवादा चौराहा स्थित आकाश कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट सहित खामपार थाना परिसर में थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने ध्वजारोहण किया।कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट के प्रबंधक समाजसेवी रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह संस्थान इस पिछड़े हुए छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए खोला गया है,ताकि क्षेत्र के गरीब छात्रों को दूर न जाना पड़े।वहीं करजनिया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक दिनेश मिश्र, प्राथमिक विद्यालय पड़री में प्रधानाध्यापक जियाउल्लाह अंसारी ने ध्वजारोहण किया।जबकि बाबा भुवनेश्वर नाथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवानी छापर में प्रबन्धक वीरेश सिंह की मौजूदगी में मुन्नीलाल पाल ने ध्वजारोहण किया।एलएस पब्लिक हाई स्कूल चौरंगीचक में प्रधानाचार्य व्यास तिवारी की मौजूदगी में एडवोकेट राज मिश्र ने ध्वजारोहण किया।