🟥अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के ग्रामपंचायत महुवरकोल के कंपोजित विद्यालय महुवरकोल में छात्रों को शुद्ध पानी पीने के लिए जनवरी 2021 में 2.96 लाख रुपए की लागत से आर
ओ प्लांट लगा।एक माह चलने के बाद खराब हो गया।प्रधानाध्यापक प्रिय आनंद शरण गुप्ता ने बताया कि खराब होने के बाद एडीओ पंचायत को लिखित तथा मौखिक कहे भी। एक वर्ष से अधिक समय हो गया
।लेकिन ठीक नही कराया गया।बच्चो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा पर स्थानीय संबंधित विभाग के अधिकारी पानी फेर रहे है।जब एडीओ पंचायत अमित कुमार चौधरी से इस संबंध में बात की गई तो श्री चौधरी ने कहा कि हम अभी चार्ज लिए है।हमे इस संबंध कोई जानकारी नहीं है।हमे अगर शिकायत मिलती है तो उसे ठीक कराया जायेगा।