🟥न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/ अवधेश पाण्डेय
🔻गोरखपुर। विज्ञान भवन दिल्ली में पंचायती राज विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित आइकोनिक सप्ताह समारोह में गोरखपुर जनपद के बेलघाट ब्लॉक से कुंवरपार गांव के प्रधान तथा सचिव एवं सरदारनगर ब्लॉक के गौनर गांव के प्रधान तथा ज़िला परियोजना प्रबंधक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर ने प्रतिभाग किया। कुँवरपार गांव का चयन उत्तर प्रदेश से 3 ग्राम पंचायत में से एक मे गुड गवर्नेन्स थीम में हुआ था। गौनर को अच्छे पँचायत भवन के लिए प्रतिभाग किया गया,पूर्वांचल से गोरखपुर से तीन प्रतिभागियों को केवल आमंत्रित किया गया था जो देश के 29 राज्यों से 500 प्रतिभागी को आमंत्रित किया गया था।मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री भारत सरकार गिरिराज सिंह द्वारा किया गया । पंचायती राज्य मंत्री सभी प्रदेशों के उपस्थित रहे।