रायबरेली / वरिष्ठ भाजपा नेता डा. जी.बी. सिंह ने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र रायबरेली के कसेहटी, उमरा, सराय मुगला, सिकंदरपुर, प्रेम राजपुर, बरवारीपुर, राही, रामपुर बघेल, मालिन का पुरवा आदि दर्जनों गांवों का दौरा करके चौपाल के माध्यम से भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव जिन्ना का नाम लेकर हिंदू मुस्लिम को लड़ाना चाहते हैं जबकि मोदी योगी के शासन में सभी वर्ग के लोग आपस में नहीं बल्कि गरीबी से लड़ते हैं
डॉ सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका विकास और सबका विश्वास के महामंत्र के साथ कार्य कर रही है प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के चलते पलायन करवाने वाले आज खुद पलायन कर रहे हैं अपराधी खुद पुलिस के सामने समर्पण करने का काम कर रहे हैं भाजपा में कानून का राज है
डॉ सिंह ने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं विकास, राष्ट्रवाद, और ईमानदार नेतृत्व के नाम पर चुनाव लड़ेंगे
डॉ सिंह ने कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीतिक पार्टी नही बल्कि एक ट्रस्ट है वंशवाद की पार्टी है कांग्रेस का इस प्रदेश में सबसे अधिक समय तक शासन रहा है इसके बावजूद कांग्रेस ने इस प्रदेश का कितना विकास किया यह किसी से छिपा नहीं है
डॉ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन कल्याणकारी योजनाओं के बल पर प्रदेश में फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है
इस अवसर पर साबिर अली, जितेंद्र सिंह, सैय्यद अली, राम प्रताप सिंह, प्रेमराज यादव, मुन्ना सिंह, सतीश पाण्डेय, अकरम, राजू पाण्डेय, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे