🛑वकील अहमद सिद्दीकी
🟥बस्ती, बनकटी.…… बुद्धवार को देईसाँड बाजार में
उपखण्ड अधिकारी प्रभाकर कुमार के नेतृत्व मे अवर अभियन्ता नादिर सिद्दीकी ने
लोगों की समस्या सुनी और बकायादारों से बिजली का बकाया वसूला । बिजली बकाया को लेकर ग्यारह लोगों का कनेक्शन भी काँटा गया ।अवर अभियन्ता नादिर सिद्दीकी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजली विभाग की तरफ से बिजली की समस्या को सुना जा रहा है। और लम्बे बकायादारो से बकाया वसूला भी जा रहा है ।और जिन उपभोक्ता का बकाया काफी लम्बा है।उनके कनेक्शन काँटे भी जा रहे हैं। बिजली से संबंधित शिकायत मिलने पर उनकी जाँच कराके उनका समाधान भी किया जा रहा है। बिजली विभाग द्वारा ₹ 80,000 की वसूली की गई हैं।
इस अवसर पर राधेश्याम चौधरी, बलराम शुक्ला, सिकंदर, विजय कुमार, श्रीवास्तव आदि संविदा कर्मी मौजूद रहे।