अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
झंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में मां की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने आठ लोगों के विरूद्ध 376,120बी ,लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3 व 4 के तहद मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को दिये गये तहरीर में लिखा है कि मेरे पट्टीदार रामकृपाल विश्वकर्मा वह प्रेमनरायण विश्वकर्मा से मेरा जमीनी विवाद चल रहा है।मेरे पट्टीदार के घर मेरे गांव के सुनील निषाद ,राहुल माली ,शत्रुध्न पासी सोल्जर का उठना बैठना रहता है। दिनांक 10 दिसंबर को मेरे पट्टीदार रामकृपाल विश्वकर्मा व उनकी पुत्री आरती, प्रेमनारायण विश्वकर्मा व उनकी पुत्री कुसुम के कहने पर शुक्रवार की शाम को समय करीब छः बजे विपक्षी सुनील निषाद उपरोक्त मेरी पुत्री उम्र करीब चौदह वर्ष को गांव के बाहर खेत में बुला कर ले गए ।मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया।रात हो जाने के कारण डर की वजह से मैं थाने पर सुचना देने नहीं आ सकी। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि आज सुचना देने आई हूं ।मुकदमा दर्ज कर विपक्षी गण के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाय।थाना झंगहा इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो गई।शेष अभियुक्त जल्द गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।