✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव
निकाले गए मजदूरों की बापसी की गई मांग
🔴मथुरा– मजदूरी चोरी रोकने और निकाले गए मजदूरों को बापस काम पर लिए जाने के लिए पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन की कांट्रेक्ट वर्कर्स मथुरा रिफाइनरी यूनिट ने आज सांकेतिक धरना दिया । ठेकेदार द्वारा स्वीकृत पारिश्रमिक का आधा बापिस करने की शर्त न मानने वाले 18 श्रमिकों को काम पर न लेने से नाराज मजदूर बीते एक माह से उद्वेलित और आंदोलित हैं । कल यूनियन ने जिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन सौंपकर आज के धरने की सूचना दी थी और 9 अक्टूबर को 9 नम्बर गेट से टाउनशिप तक पदयात्रा का कार्यक्रम बता दिया था । मजदूर नेता कामरेड शिवदत्त चतुर्वेदी यूनियन अध्यक्ष मधुवन दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट, उपाध्यक्ष कामरेड बीएम मेहता , सचिव कामरेड जगन, कामरेड जीसस चतुर्वेदी एडवोकेट ‘उत्कर्ष’ के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूरों ने ठेकेदारों और मैनेजमेंट के अपवित्र गठजोड़ के खिलाफ सभा की । सभा में राष्ट्रपति के लिए खुला पत्र जारी किया गया । वेतन चोरी को लेकर प्लांट और मार्केटिंग डिवीजन के सैकड़ों मजदूरों में आक्रोश फैलता जा रहा है । मजदूरों ने जमकर रिफाइनरी मेनगेट पर नारे लगाए और रिफाइनरी के भीतर मजदूरों का शोषण उत्पीड़न बंद करने की मांग की । मांगें न माने जाने पर आंदोलन को विस्तार देने की योजना भी सभा के बाद कार्यकारिणी की बैठक में बनाई गई ।